Monday, October 14, 2019

मंगल व रोहिणी नक्षत्र में करवाचौथ व्रत करेंगी सुहागिन, जानें व्रत समय और पूजा मुहूर्त

karwa chauth puja
सुहाग और अटूट प्रेम का प्रतीक करवा चौथ इस बार बेहद खास संयोग में मनाया जाएगा। महिलाएं इस दिन मंगल व रोहिणी नक्षत्र में पति की दीघार्यु की कामना करेंगी। यह संयोग 100 साल बाद आया है। इस साल व्रत की समयाविधि भी करीब 6 घंटे की रहेगी।  करवा चौथ का व्रत इस वर्ष 27 अक्टूबर को है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार 100 सालों बाद बन रहा शुभ संयोग सुहागिनों के लिए फलदायी होगा। इस बार रोहिणी नक्षत्र के साथ मंगल का योग बेहद मंगलकारी रहेगा। रोहिणी नक्षत्र और चंद्रमा में रोहिणी के योग से मार्कंडेय और सत्याभामा योग भी इस करवा चौथ बन रहा है। क्योंकि चंद्रमा की 20 पत्नियों में रोहिणी प्रिय पत्नी है। इसलिए यह संयोग करवा चौथ को बेहद खास बना रहा। इसका सबसे ज्यादा लाभ उन महिलाओं की जिंदगी में आएगा ​जो पहली बार करवा चौथ का व्रत रखेंगी। 
दो शब्दों से मिलकर बना है करवा चौथ :
ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद उपाध्याय के अनुसार करवा चौथ कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है। करवा चौथ शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है। पहला तो करवा और दूसरा चौथ। जिसमें करवा का मतलब मिट्टी के बरतन और चौथ यानि चतुर्थी है। इस दिन मिट्टी के पात्र यानी करवों की पूजा का विशेष महत्व है।
करवा चौथ का महत्व :
ज्योतिषाचार्य आचार्य लवकुश शास्त्री के अनुसार माता पार्वती ने शिव को पाने के लिए करवा चौथ का व्रत रखा था। इसी व्रत के बाद ही उनका विवाह शिव से हुआ। कहा जाता है कि राजा बलि ने भगवान विष्णु को कैद कर लिया था। जिसके बाद मां लक्ष्मी ने करवा चौथ का व्रत रखकर उन्हें मुक्त कराया।

हुवावे ने भारत में दिखाई 5जी की ताकत

huawei showcases innovative
भारत में सोमवार को इंडिया मोबाइल कांग्रेस-2019 का आगाज हुआ। इस कार्यक्रम में दुनिया भर की सैकड़ों कंपनियों ने भाग लिया। इन्हीं कंपनियों में से एक है हुवावे, जिसने 5जी के और आयामों पर विस्तार से उदाहरण पेश किया और भारत के लिए कैसे फायदेमंद साबित होंगी, उसकी भी जानकारी दी। 
Janiye neece likha hain 
इंडिया मोबाइल कांग्रेस क्या है और क्यो जरूरत 
दुनिया भर में तकनीक संबंधि कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, जिसमें, मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (बार्सिलोना), कंज्यूमर इलेक्ट्रोनिक शो (लास वेगस) और आईएफए (बर्लिन) है। इसी तर्ज पर भारत में भी इंडिया मोबाइल कांग्रेस की शुरुआत की थी। इसकी शुरुआत साल 2017 से हुई और इस साल यह तीसरी बार हो रहा है। साल 2017 में इसका आयोजन प्रगति मैदान में किया गया था और बीते साल यह इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास मौजूद एयरोसिटी में आयोजित हो रहा है। दरअसल, इन प्रकार के कार्यक्रम में दुनिया भर से आने वाली शिरकत लेती हैं और अपनी लेटेस्ट तकनीक या फिर भविष्य में लॉन्च होने वाली तकनीक की कल्पना को पेश करती हैं।  
क्या है हुवावे की मुख्य एप्लीकेशन 
5जी प्लस स्मार्ट सिटी 2.0: यह हुवावे का स्मार्ट सिटी का नया वर्जन है। इसको  इंटेलीजेंट ऑपरेशन सेंसर (आईओएस) से ताकत मिलेगी, जिसमें आधुनिक सेंसर, प्रोसेसर और निर्णय लेने की लाजवाब शक्ति लोगों को बेहतर जिंदगी उपलब्ध कराएगी। साथ ही कंपनी ने इसमें नई इंफोर्मेशन एंड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी का भी सहारा लिया जाएगा जो स्मार्ट सिटी को बनाने में मदद करेगा। हुवावे 200 से अधिक शहर और 40 से अधिक देश और प्रांतों में इस प्रोजेक्ट को शुरू करने का प्रयास कर रहा है। 
5जी प्लस एआई सेफ सिटी
हुवावे के इंटेलीजेंस सिटी सर्विलांस सॉल्यूशन आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस तकनीक से लैस कैमरा और कुछ खास इलाकों में ऑटो डिटेक्शन कैमरे काम करेंगे। ऑटो डिटेक्शन हरकत होने पर उस पर खुद ब खुद फोकस करने लगते है। इतना ही यह गुम हुई वस्तुओं को भी खूोजने की क्षमता रखते हैं। 
5जी प्लस स्मार्ट सिटी स्मार्ट पोल
स्मार्ट सिटी की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसमें स्मार्ट पोल भी होंगे बेहद ही आधुनिक लैंस के संग आएंगे। यह लैंस कई काम करने की क्षमता रखेंगे, जो स्मार्ट लाइटिंग, वायरलैस नेटवर्क, वीडियो सर्विलांस और इमरजेंसी कॉल जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। 
5जी प्लस स्मार्ट ट्रांसपोर्टेशन (5जी एयरपोर्ट)
हुवावे स्मार्ट एयरपोर्ट की तहत एक बोर्डिंग गेट की नकल तैयार की गई। इसमें कंपनी ने 5जी आने के बाद मिलने वाली तकनीक की झलक पेश की है। यह यात्री को जहाज और यात्रा संबंधित जानकारी उपलब्ध कराएगी। यहां तक कि यह सुरक्षा संबंधी भी सुरक्षा मुहैया कराएगी। aur hum  aaapke lye new new post late rhenge

Realme Teases Launch of New Smartphone Series

Realme is fresh off the launch of two new quad-camera smartphones - the Realme 5 and Realme 5 Pro. The company also teased that a new phone packing a 64-megapixel camera called Realme XT was in the pipeline, but it appears that Realme has plans to launch more devices. Realme's Chief Marketing Officer, Xu Qi Chase, has teased the debut of an entirely new series of Realme phones next week that will focus on performance, fanning speculations that the company might finally launch a gaming phone after teasing the arrival of a Snapdragon 855 Plus-powered phone earlier this year.



But since Realme's CMO has teased the launch of a new phone series, we are also likely to see the arrival of multiple devices powered by Media gaming-centric chipsets. The official Realme Weibo account also the post of its marketing executive and mentioned that a new phone series will debut next week in China, without giving anything away. It appears we will have to wait until next week to find out what Realme has in the bags for its fans.


New Lounch Super Mobile Hand set best Idea